
((उदयपुर सितेश सिरदार सरगुजा))ग्राम पंचायत साल्ही में आज संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। उपस्थित जनों ने यह दिवस मनाने के उद्देश्य—देश के प्रत्येक नागरिक में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करने—का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बताया गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिनों की कठिन मेहनत से भारतीय संविधान का निर्माण किया, जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक दस्तावेजों में से एक माना जाता है। संविधान दिवस हमें न केवल हमारे मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करता है, बल्कि हमें अपने मौलिक कर्तव्यों के पालन की भी याद दिलाता है, क्योंकि राष्ट्र का वास्तविक निर्माण जिम्मेदार नागरिकों से ही संभव है।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
संविधान दिवस के इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रवण सिंह वरकड़े, विजय कुमार कोर्राम, छत्रपाल सिंह टेकाम, सचिव सुखनंदन पोर्ते, सीताराम पोर्ते, सम्पतिया वरकड़े, लकेश्वरी करियाम, सुमेश्वरी कोर्राम सहित बड़ी संख्या में गांव की माताएं–बहनें, शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
“”””””अंत में ‘जय भीम – जय संविधान’ के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ””””


Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi