कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने ‘नई दिशा’ छात्रावासों का किया निरीक्षण।

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने ‘नई दिशा’ छात्रावासों का किया निरीक्षण।


घुमंतू एवं कामगार बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु सुविधाओं के विस्तार के दिए निर्देश।

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):– सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने आज समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित नई दिशा कन्या छात्रावास गंगापुर एवं बालक छात्रावास गांधीनगर का निरीक्षण किया। ये छात्रावास घुमंतू एवं कामगार परिवारों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दोनों छात्रावासों में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, आवासीय व्यवस्था, भोजन, अध्ययन वातावरण एवं देखरेख की व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन लिया। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं और दैनिक दिनचर्या की जानकारी भी ली।
कलेक्टर भोसकर ने कहा कि घुमंतू व कामगार परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बच्चों के सुगम आवागमन के लिए सड़क निर्माण, दो अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था तथा शिक्षण गतिविधियों को सुदृढ़ करने हेतु स्कूल संचालन की आवश्यक पहल तत्काल करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा, नगर निगम कमिश्नर डी.एन. कश्यप, डीएमसी सर्वजीत पाठक सहित शिक्षा विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

About