रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने न केवल घर-घर में ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है, बल्कि आमजन को महंगे बिजली बिल से भी राहत दिलाई है। जिले में बड़ी संख्या में लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं और सौर ऊर्जा की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं।
जिले के जांजगीर शहर निवासी श्री राजीव असाटी भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर 4 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया है। पहले उन्हें हर महीने हजारों रुपये का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब उनका मासिक बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।
इससे वे हर महीने अच्छी-खासी राशि की बचत कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को लगवाने पर उन्हें सरकार की ओर से 78,000 रुपये की सब्सिडी भी प्राप्त हुई, जिससे लागत में काफी राहत मिली। उनका मानना है कि इस योजना से आम नागरिकों की बिजली विभाग पर निर्भरता कम हो रही है और अघोषित विद्युत कटौती जैसी समस्याओं से भी निजात मिल रही है। उनका घर अब दिन में स्वयं की उत्पन्न की गई सौर ऊर्जा से चल रहा है, जिससे वे न केवल बिजली बचा रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं।
श्री असाटी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आमजन के लिए बेहद लाभकारी है और सभी नागरिकों को इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर इस योजना का लाभ लें और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi