बॉयोलॉजी के चैप्टर को समझाने के लिये छात्राओ को दिखाई पोर्न मूवी, प्रैक्टिकल के नाम किया रेप

मोबाइल फोन को कोचिंग टीचर ने कर दिया था फॉर्मेट, पुलिस ने फोरेंसिक जॉच के लिये भेजा 
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, घर की सर्चिंग कर जप्त किये जायेगें कम्प्यूटर, लैपटॉप, पेन ड्राइव

भोपाल। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में दो बहनों से रेप के आरोपी कोचिंग टीचर वीरेंद्र त्रिपाठी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया है, लेकिन आरोपी इसे पहले ही फॉर्मेट कर चुका था। पुलिस ने मोबाइल से डाटा रिकवर करने के लिए उसे फोरेंसिक जॉच के लिये भेजा है। अब पुलिस आरोपी के घर की सर्चिंग कर उसके कम्प्यूटर, लैपटॉप, पेन ड्राइव जैसे पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त करेगी। पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान दर्ज किए हैं। जॉच में सामने आया कि आरोपी बॉयोलॉजी विषय की पढ़ाई के दौरन मानव प्रजनन के चैप्टर को समझाने के बहाने छात्राओ को पोर्न मूवी दिखाते हुए प्रैक्टिकल के नाम उनके साथ दुष्कर्म किया था। 

यह थी घटना
शर्मनाक घटना में थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोला थाना क्षेत्र में रहने वाली चचेरी बहनो में एक 14 साल की किशेारी 8वीं और 20 साल की पीड़िता 12वीं क्लास की पढ़ाई निजी स्कूल से कर रही हैं। दोनों एक ही घर में रहती हैं, और थाना इलाके में ही स्थित रीत नगर में आरोपी वीरेंद्र त्रिपाठी के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। आरोप है, की वीरेंद्र ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ अशलील हरकते करता था। उसके डर के कारण नाबालिग चुप रही, डर का फायदा उठाकर आरोपी आए दिन उसके साथ अशलील छेड़खानी करने लगा। लगातार हरकतें करने के बाद वीरेंद्र ने किशोरी को अक्टूबर महीने से एक्स्ट्रा क्लास के बहाने कोचिंग में आने वाले दूसरे बच्चों से अलग समय पर बुलाना शुरु कर दिया, अकेले बुलाने के बाद उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। परेशान नाबालिग ने इसकी जानकारी उस समय परिवार वालो को न देते हुए इसी कोचिंग में पढ़ने वाली अपनी बड़ी बहन को दी। इस पर 10 अक्टूबर को बड़ी बहन अपनी छोटी बहन के साथ उसकी ट्यूशन टाइमिंग के समय उसके साथ कोचिंग सेंटर पहुंची और वीरेंद्र की हरकतो को लेकर विरोध करते हुए उसकी शिकायत करने की धमकी दी। इस पर वीरेंद्र ने दोनो बहनो को एक कमरे में बंधक बनाते हुए बड़ी बहन को जान से मारने की धमकी देते हुए डराया और फिर दोनों बहनो के साथ अशीललता की। आरोपी ने दोनो को धमकी दी की उसने दोनों के आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए हैं, अब अगर उन्होनें घटना के बारे में किसी से भी शिकायत की वह उन फोटो को वायरल कर उन्हें और उनके परिवार को उनके रिश्तेदारो और मोहल्ले में बदनाम कर देगा। उसकी धमकी और बदनामी के डर के कारण दोनो बहनें चुप रह गई, उनकी खामोशी देख आरोपी कोचिंग टीचर वीरेंद्र त्रिपाठी ने शनिवार को दोनों बहनों को एक साथ पढ़ने के लिये कोचिंग बुलाया और कोचिंग में ही उनके साथ ज्यादती कर डाली। आरोपी 14 साल की पीड़ित का 8 और 20 साल की पीड़ित का 2 महीने से दैहिक शोषण कर रहा था। 

बॉयोलॉजी का चैप्टर समझाने के बहाने रोका था
पीड़िता बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी साइंस के चैप्टर ह्यूमन री-प्रोडक्शन को अच्छे से समझाने के नाम पर पोर्न मूवी दिखाता था। 5 दिसंबर की सुबह उसने उसे सुबह के बैच में बुलाया। और 10 बजे सभी की छुट्टी कर दी लेकिन उसे एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर रोक लिया। बाद में उसे किताब रखने के बहाने ऊपर वाले कमरे में भेजा और वहॉ उसे पोर्न वीडियो दिखाई। इसके बाद आरोपी ने चैप्टर का प्रैक्टिकल समझाने के नाम पर बलपूर्वक उसके साथ गलत काम किया।

आरोपी कोचिंग टीचर के खिलाफ दर्ज की गई है रेप की दो एफआईआर, एक में पॉक्सो एक्ट की धारा भी
वीरेंद्र की घिनौनी हरकत की जानकारी लगने पर परिवार वाले दोनों बेटियों को लेकर शनिवार रात ही थाने पहुंच गये थे। पुलिस ने शुरुआती कार्यवाही के बाद आधी रात को ही दोनों पीड़िताओ की शिकायत पर कोचिंग टीचर के खिलाफ दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले दर्ज किए है। वहीं नाबालिग छात्रा से रेप के प्रकरण में उसके खिलाफ पॉक्सो की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं।

विवाहित और दो बच्चो का पिता है, आरोपी कोचिंग टीचर
38 साल का आरोपी कोचिंग टीचर वीरेंद्र त्रिपाठी शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी घरेलू महिला है। वीरेंद्र अपने घर के ही हॉल में कोचिंग चलाता है। सुबह से शाम तक की टाइमिंग में उसके चार दर्जन से अधिक स्टूडेंटस बच्चे पढ़ने आते थे।