इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने मैकुलम के क्रिकेट के ब्रांड में एक गंभीर खामी का संकेत दिया है. सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक प्रश्न के उत्तर में पीटरसन ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ 'बैजबॉल' काम नहीं करता है. मैकुलम वर्तमान में भारत के अपने दूसरे दौरे पर हैं. 2024 में वह टेस्ट टीम के साथ आए थे. उस टीम के कप्तान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स थे. हैदराबाद में पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लिश टीम लगातार 4 मैचों में हार गई. भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया था. वहीं, पाकिस्तान में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 सीरीज में पीछे इंग्लैंड
व्हाइट-बॉल कोच के रूप में भारत के अपने दूसरे दौरे पर मैकुलम को कोई अच्छी सफलता अब तक नहीं मिली है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम को अब तक 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 0-2 से पीछे है. मैकुलम की टीम वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ विफल रही.
केविन पीटरसन ने की आलोचना
पीटरसन ने एक्स पर एक प्रश्न के जवाब में कहा, ''बैजबॉल उच्च गुणवत्ता वाली स्पिन के खिलाफ लगातार काम नहीं करता है. उपमहाद्वीप में स्पिन खेलने की एक कला है.'' इंग्लैंड और भारत सीरीज के तीसरे मैच के लिए राजकोट रवाना हो गए हैं. टी20 के समापन के बाद टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरेंगे.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi