मुंबई । ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स को अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। वोडाफोन ने बताया कि कंपनी ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है और इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है। टेलीकॉम कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने घोषणा की है कि उसने इंडस टावर्स लिमिटेड (“इंडस”) में अपनी शेष 7.92 करोड़ शेयरों की बिक्री सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। ये शेयर इंडस की कुल जारी शेयर पूंजी का 3.0 प्रतिशत हैं। यह बिक्री 5 दिसंबर 2024 को एक त्वरित बुक बिल्ड ऑफरिंग के माध्यम से की गई।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi