तरनतारन। एमएसपी की गारंटी कानून सहित अन्य किसानी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास निगल लिया है। जिसके बाद से उसकी हालत खराब हो गई है। अस्पताल में इलाज के दौरान रेशन सिंह की मौत हो गई है।
बता दें कि रेशम सिंह को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। रेशम सिंह की मौत की पुष्टि किसान नेता तेजवीर सिंह पंजोखरा ने की है।
धरने में शामिल होने के लिए 6 जनवरी को हुआ था रवाना
किसानी मांगी को लेकर शंभू बॉर्डर पर दिए जा रहे धरने में शामिल होने के लिए तरनतारन जिले के गांव पहुविंड निवासी किसान रेशम सिंह 6 जनवरी को अपने गांव रवाना हुआ था।
रेशम सिंह के साथ पांच अन्य और भी किसान थे। गुरुवार को रेशम सिंह द्वारा मोर्चे दौरान सल्फास निगलने की सूचना मिलते ही रेशम सिंह का परिवार पटियाला के लिए रवाना हो गया।
दिल्ली में भी किसान आंदोलन में हुआ था शामिल
गांव के पूर्व सरपंच इंद्रवीर सिंह ने बताया कि रेशम सिंह की पत्नी दविंदर कौर व बेटा इंद्रजीत सिंह काफी परेशान है। रेशम सिंह इससे पहले भी दिल्ली आंदोलन में शामिल होता रहा है।
पूर्व सरपंच ने बताया कि रेशम सिंह द्वारा सल्फास निगलने की सूचना सुबह करीब 9:30 मिली जिसके बाद परिवार पटियाला के लिए रवाना हो चुका है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi