किशासा। मध्य अफ्रीकी देश कांगो के पूर्वी हिस्से में किवु झील में एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दक्षिण किवु प्रांत के गवर्नर ने दी। उन्होंने बताया कि नाव पर 278 लोग सवार थे। जिसमें नाव पलटने से कम से कम 78 की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौका पर क्षमता से त्यादा यात्री सवार थे। किटुकू बंदरगाह से कुछ मीटर की दूरी पर नौका डूब गई। यह घटना उस वक्त हुई जब नौका दक्षिण किवु प्रांत के मिनोवा से उत्तर किवु प्रांत के गोमा जा रही थी। इससे पहले जून में भी राजधानी किंशासा के पास एक नौका डूबने से 80 यात्रियों की जान चली गई थी। जनवरी में माई-नडोम्बे झील में नौका डूबने से 22 लोगों की मौत हो गई थी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi