जेनेवा। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ईरान, लेबनान में इजराइल के हमलों का अभी जवाब नहीं देगा। इससे इलाके में तनाव बढ़ सकता है।
पजशकियान ने कहा कि इजराइल को रोकना जरूरी है, वरना पूरा मिडिल ईस्ट और फिर दुनिया में जंग छिड़ जाएगी। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हिंसा को तुरंत रोकने और गाजा में स्थायी युद्धविराम को लागू करने की अपील की। यह पहला मौका है जब 70 वर्षीय ईरानी नेता ने किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने विचार रखे हैं। इब्राहिम रईसी के निधन के बाद पजशकियान जुलाई में ईरान के राष्ट्रपति बने थे।
ईरानी राष्ट्रपति ने इजराइल पर गाजा में नरसंहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गाजा में पिछले 11 माह में 41 हजार मासूम लोगों को बेरहमी से मार दिया गया। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। पिछले 1 साल में दुनिया के सामने इजराइल की असलियत उजागर हो गई है। पजशकियान ने कहा कि इजराइल हार चुका है। वह आईएसआईएस जैसे आतंकी ग्रुप्स को समर्थन दे रहा है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi