भोपाल। चुनाभट्टी थाना इलाके में स्थित प्रशासन अकादमी परिसर में रहने वाले वृद्व ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रशासन अकादमी परिसर में रहने वाले ध्रुव कुमार दुबे (62) शासकीय कर्मचारी थे। मंगलवार दोपहर के समय उन्होंने जहरीला पर्दाथ खा लिया था। उन्हें उल्टियॉ होती देख परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हॉस्पिटल में एक दिन चले इलाज के बाद वृद्व ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम ने बताया की आत्महत्या के कारणो का खुलासा परिजनो के बयान दर्ज होने के बाद ही हो सकेगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi