देश के अधिकांश हिस्सों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन, तेलंगाना के पेड्डापल्ली गांव में लोगों को फ्री में ढेर सारी सब्जियां मिल गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने लोगों को फ्री में सब्जियां बांट दी। जब इलाके के लोगों को इसका पता लगा तो वे झोला लेकर बाजार दौड़ पड़े।
पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना के पेड्डापल्ली कस्बे में सब्जियों के थोक विक्रेताओं और दुकानदारों के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते दुकानदारों ने लोगों को फ्री में सब्जियां बांट दी।
इसकी जानकारी मिलते ही बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने सब्जियों से भरे बैग घर लौटते देखे गए।
विवाद क्या है?
कुछ दिनों से खुदरा विक्रेताओं और थोक दुकानदारों के बीच झगड़ा इस बात पर है कि थोक विक्रेता उन्हें दरकिनार कर लोगों को कम मूल्य पर सब्जियां बेच रहे हैं।
जिससे खुदरा दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस मामले में पेड्डापल्ली के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि थोक दुकानदारों द्वारा लोगों को सीधे सामान बेचने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
उनकी कमाई काफी प्रभावित हुई है। आज भी ऐसा ही जब हुआ तो हम दुकानदारों ने लोगों को फ्री में सब्जियां बांट दी।
दुकानदारों का कहना है कि थोक विक्रेताओं के ऐसे कदम से उनकी आजीविका भी खतरे में पड़ गई है।
The post आसमान छूती महंगाई में दुकानदारों ने फ्री में बांटीं सब्जियां, झोला लेकर दौड़े लोग… appeared first on .
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi