रायपुर
छत्तीसगढ़ में पहले विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव में मिली हार की कांग्रेस गहन समीक्षा करने जा रही है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई में गठित कमेटी 29 जून को छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, वीरप्पा मोइली की अगुवाई में गठित 29 जून से 4 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में समीक्षा करेगी. कमेटी में कमेटी में अन्य सदस्य हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे. इसमें समिति प्रदेश के पांचों संभागों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर उनसे रायशुमारी करेगी. समीक्षा के बाद समिति अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi