आठ बैंडों में 96,317 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार से शुरू होगी। दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की 5जी मोबाइल सेवाओं के लिए इन महत्वपूर्ण रेडियो तरंगों को हासिल करने पर नजर है।हीरो मोटो के कई मॉडल एक जुलाई से 1,500 रुपये तक महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने सोमवार को बताया, इनपुट लागत बढ़ने के कारण कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। इसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों होंगे।हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के अध्यक्ष नितिन परांजपे ने सोमवार को कंपनी की 91वीं वार्षिक आम बैठक में कहा, देश की युवा पीढ़ी व बढ़ती कामकाजी आबादी भविष्य के आर्थिक विस्तार के लिए सबसे मूल्यवान संसाधन हैं। ऐसे में उच्च रोजगार वाले क्षेत्रों को बढ़ाने की जरूरत है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi