कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी का इंतजार पिछले साल से किया जा रहा है। दो बार फिल्म की रिलीज डेट को खिसकाया गया था। मगर अब आखिरकार पता चल गया है कि मूवी कब सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म इमरजेंसी को पहले 24 नवंबर 2023 में रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी वजह से यह थिएटर्स में नहीं जा पाई। बाद में फिल्म की रिलीज डेट 7 महीने आगे बढ़ा दी गई और इसे 14 जून 2024 को थिएटर्स में लाना था। मगर कंगना रनौत की चुनावी यात्रा के चलते इसे भी पोस्टपोन कर दिया गया।
इमरजेंसी से कंगना रनौत का नया लुक आउट
कंगना रनौत की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आखिरकार अब इमरजेंसी मूवी की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। 25 जून को एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना ने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर बता दिया है कि मूवी कब सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। पोस्टर में अभिनेत्री, इंदिरा गांधी के लुक में ढली हुई दिख रही हैं।
इस दिन रिलीज होगी इमरजेंसी
इस पोस्टर के साथ कंगना रनौत ने बताया कि फिल्म इसी साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत। 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की इमरजेंसी की घोषणा। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा।"
इमरजेंसी की स्टार कास्ट
मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत सिर्फ बतौर लीड नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है। इस मूवी में अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में 1975 में भारत के सबसे काले अध्याय इमरजेंसी की गाथा बताई जाएगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi