झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को अधिकारियों को 5 सितंबर तक राज्य में 26 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सोमवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा, ''शिक्षकों की भर्ती की सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय विषयों की पढ़ाई शुरू की जायेगी।'' मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनजातीय भाषाओं के 3 हजार 538 पदों और क्षेत्रीय भाषाओं के 8 हजार 418 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi