भारत के गई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, क्योंकि हल्की बारिश ने दस्तक दी है। मगर क्या जारी नई फ्यूल कीमतों में कुछ रियायत बरती गई है? बता दें कि रोज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी करती है। ये कीमतें भारत के हर राज्य में अलग-अलग होती है, क्योंकि इनपर टैक्स लगाया जाता है।फिलहाल लंबे समय से पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रही है। बताते चलें कि फ्यूल की दाम पर क्रूड ऑयल के वैश्विक कीमत पर सीधा असर पड़ता है। ऐसे में अपने गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जांच लें।देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi