हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बावजूद हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स 131.18 (0.16%) अंकों की बढ़त के साथ 77,341.08 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 36.75 (0.16%) अंक मजबूत होकर 23,537.85 के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल थे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टरवार शेयरों की बात करें तो ऑटो सेक्टर के शेयर 0.9% जबकि एफएमसीजी सेक्टर के शेयर 0.72% की बढ़त के साथ बंद हुए।निफ्टी आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। व्यापक बाजार में मिलाजुला कारोबार दिखा। निफ्टी मिडकैप100 0.27% मजबूत हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी स्मॉलकैप100 0.1% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi