पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में, शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने अपनी गाड़ी वाहनों के कलपुर्जों की दुकान में घुसा दी, जिससे आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी देव सिंह (37) एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी में काम करता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एलबीएस अस्पताल के पास एक दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी। अधिकारी ने बताया कि चालक की मेडिकल जांच कराई गई जिसमें पाया गया कि वह शराब के नशे में था। पुलिस ने बताया कि आठ घायलों में से छह को मामूली चोटें आईं हैं और अन्य दो को फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi