वर्ष 2017 से रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनियां फ्यूल प्राइस अपडेट करती है। आपको बता दें 13 जून के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हो गए हैं। आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं।आपको बता दें कि सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं और रोज इनकी कीमत अपडेट होती है। ऐसे में लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही फ्यूल भरवाना चाहिए। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।
महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये का और डीजल 90.74 रुपये पर मिल रहा है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi