रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं की सर्वांगीण विकास के लिए बनाई गई विभाग की "महिला बाल विभाग " माननीय मंत्री मति लक्ष्मी रजवाड़े जी अपने विभाग के कार्यों को तेज गति से करने के लिए अपने अधीनस्थ लोगो से चुनाव आचार संहिता के खतम होते ही अपने विभाग के कार्यों के प्रति सौजन्य मुलाकात एवम् निर्देश देते नजर आई।
इसी कड़ी में आज माननीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भाजपा के कार्यकर्ता उत्सव भोसले ने सौजन्य भेंट कर उनके मंत्रालय में नए कार्य एवम महिलाओं के विकास की चर्चा हुई।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi