रायपुर : छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने आज दिल्ली में नवनिर्वाचित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने गडकरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बनाएं जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्री नेताम ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनहित में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में कार्यान्वित हो रही राज्य और केंद्र प्रवर्तित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के संबंध में भी चर्चा की ।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi