नई दिल्ली। हरियाणा के सोहना में एक बीटेक स्टूडेंट ने रेसिडेंशियल सोसाइटी की चौथी मंजिल से कूदकर पर सुसाइड कर लिया। छात्र ने सुसाइड क्यों किया इसकी वजह पता नहीं चली है न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक छात्र बिहार का रहने वाला है। उसका नाम दीपांशु था वो सोहना रोड स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में बीटेक के सेकेंड ईयर का छात्रा था। पुलिस के अनुसार दीपांशु ने सुबह करीब 5 बजे सोहना में एक आवासीय सोसायटी के एक टावर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली जहां वह किरायेदार के रूप में रहता था। जब छात्र चौथी मंजिल से कूदा तो उसके बाद तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोहना पुलिस स्टेशन के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुसाइड के पीछे की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है लेकिन हमें पता चला है कि मृतक छात्र शराब का आदी थी। छात्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले नोएडा के सेक्टर-61 में पंचाचूली अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूदकर बीएससी के एक छात्र ने भी सुसाइड कर लिया था। सोसायटी की छत से गिरने के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi