देवभूमि द्वारका| गुजरात के समुद्री तट से फिर एक नशीले पदार्थ लावारिस हालत में बरामद हुआ है| देवभूमि द्वारका जिले के समुद्री तट से रु. 16 करोड़ कीमत की 32 किलो चरस बरामद की गई है| देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक नितेश पांडेय के मुताबिक दो रात पूर्व तट पर गश्त के दौरान स्थानीय पुलिस और एसओजी ने वरवाला के निकट से 30 पैकेटों से भरे तीन प्लास्टिक के बोरे बरामद किए| बरामद सामग्री की जांच के लिए एफएसएल के अधिकारियों को बुलाया गया और उन्होंने पाया का इन पैकेटों में 32 किलोग्राम चरस है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत रु. 16 करोड़ है| द्वारका पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है| अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मादक पदार्थ समुद्र से बहकर किनारे आने की आशंका है| फिलहाल मामले की जांच की जा रही है| घटना को लेकर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात पुलिस ड्रग्स पकड़कर युवाओं की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है! गुजरात पुलिस ने सूचना के आधार पर द्वारका के वरवाला गांव के समुद्र तट से 16 करोड़ रुपये कीमत के 30 पैकेट में 32 किलो चरस ब बरामद किया है और इससे जुड़े माफियों को पकड़ने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं| नशा मुक्त गुजरात बनाने
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi