समस्तीपुर । समस्तीपुर के अंगारघाट थाने के अमर सिंह सुपौल गांव में 2 गुटों के बीच शुक्रवार शाम हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों में सुखलाल राय व उनकी पत्नी विमल देवी के अलावा नीतीश कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी सुखलाल राय को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में सुखलाल राय ने बताया कि गांव के ही फुलेंद्र राय की बेटी उनके बेटे से शादी करना चाह रही है। जबकि सुखलाल राय इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका बेटा भी बाहर रहता है। इसी से नाराज होकर इसी गांव के वार्ड 10 के फुलेंद्र राय शिबू राय के साथ कुछ अन्य लोगों ने घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सभी जख्मी हो गए। हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो बीच बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की 112 नंबर की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi