भोपाल, 07 दिसंबर 2025।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार शाम भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट की। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न विकास कार्यों, क्षेत्रीय सहयोग और भविष्य में दोनों राज्यों के बीच परस्पर समन्वय बढ़ाने जैसे मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक रही। दो पड़ोसी राज्यों के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, जल प्रबंधन और औद्योगिक निवेश जैसे क्षेत्रों में साझेदारी मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मिलकर आगे की रणनीति तय करने का भरोसा जताया
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi