
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर सरगुजा)):–
ग्राम पंचायत लहपटरा पीडीएस में 30 नवंबर व 1 दिसंबर की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों के द्वारा शक्कर और चावल चोरी करके ले गए मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे को शिक्षा विभाग की प्रेरक चंपा राजवाड़े के द्वारा पीडीएस संचालक अजय राम चौधरी को सूचना दिया गया कि आपका पीडीएस दुकान की सभी ताला तोड़ा गया है,और दरवाजा खुला है तब संचालक ने सरपंच पंच गण और ग्रामीण जनों को सूचना देकर बुलाया और वीडियोग्राफी कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि शक्कर की सभी 14 बोरी और चावल 49 बोरी गायब हैं,इसकी सूचना लखनपुर थाना में दी गई है।

Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi