रायपुर: धान खरीदी को लेकर शासन की नीतियों और केंद्रों में पारदर्शी और सुदृढ़ प्रबंधन आधारित व्यवस्थाओं और बिक्री के बाद समय पर भुगतान सुनिश्चित होने से किसानों में धान खरीदी को लेकर काफी उत्साह है। कबीरधाम जिले के ग्राम बाघुटोला के किसान श्री चेतन पटेल द्वारा इस वर्ष 76 क्विंटल धान बेचा गया। श्री पटेल ने बताया कि ऑनलाइन टोकन व्यवस्था के कारण अब न तो समिति में लंबी कतारों में लगना पड़ता है और न ही बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत होती है।
मिनटों में ऑनलाइन टोकन प्राप्त होने से धान खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया सुगम और परेशानी मुक्त हो गई है। श्री पटेल ने बताया कि धान खरीदी से प्राप्त राशि का उपयोग वे अपने ट्रैक्टर की लगभग 80 हजार रुपये की ईएमआई के भुगतान मं करेंगे, यह उनके लिए बड़ी आर्थिक राहत होगी।
श्री चेतन पटेल बताते हैं कि वे कुल 5 एकड़ भूमि में कृषि कार्य करते हैं और उनका परिवार पूर्ण रूप से कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि प्रति क्विंटल 31 सौ रूपये और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी सीमा तथा समय पर भुगतान जैसी शासन की नीतियों ने किसानों को मजबूत आर्थिक आधार प्रदान किया है। श्री पटेल ने शासन की किसान हितैषी नीतियों और खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल जाए यह उनके लिए सबसे बड़ी सुविधा है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi