अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया की आगामी वेब सीरीज 'बैड कॉप' को लेकर बज बना हुआ है। इसकी रिलीज पर अब तक सस्पेंस बरकरार था। मगर, आज इसका खुलासा हो गया है। 'बैड कॉप' इसी महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देगी। और तारीख है 21 जून। इसमें गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप एक्शन दिखाते नजर आएंगे।
गाली-गलौज की रहेगी भरमार?
डिज्नी हॉटस्टार ने आज आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। इसमें सीरीज की कहानी की झलक नजर आ रही है। यह सीधी-सादी नहीं है, इसमें कई ट्विस्ट हैं। सस्पेंस हैं। अनुराग कश्यप जिस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, लगता है वहां बिना गाली-गलौज संवाद लेखन का काम मुश्किल है! इसमें भी कुछ ऐसा है। आज जारी वीडियो में शुरुआत में ही गाली से बोहनी होती है।
करण-अर्जुन की दिलचस्प कहानी
रिलीज डेट का खुलासा करने के साथ कैप्शन लिखा है, 'ये तो बस एबीसीड था! करण अर्जुन आएंगे 21 जून को टी फॉर ट्विस्ट लेकर'। यह सीरीज 21 जून को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में गुलश देवैया पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। अनुराग कश्यप बैड बॉय की छवि में हैं, उनका किरदार नेगेटिव है। गुलशन करण के रोल में हैं, अनुराग कश्यप अर्जुन के रोल में, जो कि चोर है।
दर्शकों का उत्साह देखेने लायक
फिलहाल रिलीज डेट का खुलासा होने पर दर्शक काफी खुश हैं और उत्साह जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शानदार प्लॉट, शानदार स्टारकास्ट और परफेक्ट ब्लैंड, सीरीज काफी मनोरंजक लग रही है'। एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'गुलशन को दमदार एक्शन भूमिका में देखने के लिए बेकरार हैं हम'। एक यूजर ने लिखा, 'तोड़फोड़ ट्रेलर! मजा आने वाला है'। इस सीरीज का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi