अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई हैं। फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दो हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी। बाॅम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। वहीं, कर्नाटक सरकार ने भी 'हमारे बारह' की रिलीज को अगले सप्ताह तक बैन कर दिया गया है। कर्नाटक सिनेमा अधिनियम ने 1964 की धाराओं के तरह फिल्म को बैन किया है। कहा जा रहा है कि अगर इसे कर्नाटक राज्य में रिलीज किया गया, तो तनाव की स्थिति बन सकती है। बता दें कि "हमारे बारह" फिल्म के ट्रेलर और टीजर रिलीज के समय से ही इसे लेकर काफी विवाद हो रहे थे। फिल्म के कलाकारों को जान से मारने और रेप की धमकियां भी दी गई थीं। फिल्म में एक विशेष धर्म के लोगों की कहानी को दिखाया गया है। किस तरह धर्म के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है और उन पर जबरदस्ती ज्यादा बच्चे पैदा करने का दबाव बनाया जाता है। इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi