रायपुर: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में 15 नवम्बर को जिले में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत महासमुंद सभागार में आयोजित होगा, जिसमें कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाइव कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा, जिसे जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक एक साथ देखेंगे।
इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्षों और जनजातीय समाज के उत्थान में उनके उल्लेखनीय योगदान पर आधारित विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही एक सम्मान समारोह भी आयोजित किए गए हैं, जिसमें जनजातीय समाज के लोगों को उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिले में जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं को समर्पित यह आयोजन विशेष महत्व रखता है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi