रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित जल जीवन मिशन, ग्रामीण अंचलों में लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम साबित हो रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रोहिना के आश्रित ग्राम सेम्हराडीह में अब हर घर तक शुद्ध पेयजल की सुविधा सुगमता से उपलब्ध हो रही है।
जल जीवन मिशन के तहत गांव में घर-घर नल कनेक्शन पहुंचने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या समाप्त हो गई है। ग्राम सेम्हराडीह की हितग्राही श्रीमती कोयल साहू बताती हैं कि योजना के पहले उन्हें रोजाना पीने और उपयोग के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। कभी बोरिंग से पानी लाना पड़ता, तो कभी कपड़े धोने या स्नान के लिए नहर तक जाना पड़ता था। कई बार गंदे स्रोतों से पानी उपयोग करने के कारण परिवार के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता था।
अब जल जीवन मिशन के तहत घर पर ही नल जल कनेक्शन उपलब्ध होने से श्रीमती साहू का जीवन पूरी तरह बदल गया है। वे कहती हैं कि पहले हर दिन पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन अब घर में नल लगने से हमें बहुत राहत मिली है। कपड़े धोने, नहाने और पशुओं को पानी देने के लिए अब किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। इस योजना ने न केवल ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या को आसान बनाया है, बल्कि महिलाओं के श्रम, समय और स्वास्थ्य की भी रक्षा की है। जल जीवन मिशन के कारण अब महिलाएं अन्य उपयोगी कार्यों में अधिक समय दे पा रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi