एआईबीईयू-निफ्टू ने सेफ्टी शूज़ के अंतर राशि के भुगतान की रखी माँग
भोपाल
ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन (AIBEU) संबद्ध नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (NFITU) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यूनिट के महासचिव एवं निफ्टू के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामनारायण गिरी के नेतृत्व में बीएचईएल प्रबंधन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जीएम (एचआर) श्री टी.यू. सिंह और एजीएम (एचआर) श्री आरिफ सिद्दीकी से कर्मचारियों के हित से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा सेफ्टी शूज़ की बची हुई राशि के भुगतान पर चर्चा की। बैठक में यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री आशीष सोनी,कोषाध्यक्ष श्री विशाल वाणी, एवं संगठन सचिव श्री राजमल बैरागी भी उपस्थित रहे।
यूनियन ने बताया कि गत वर्ष कर्मचारियों को सेफ्टी शूज़ के एवज में ₹1600/- का भुगतान किया गया था, जबकि इस वर्ष कंपनी द्वारा सीधे सेफ्टी शूज़ उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹800/- है। इस पर यूनियन ने प्रबंधन से माँग की कि शेष ₹800/- (डिफरेंस अमाउंट) कर्मचारियों को भुगतान के रूप में दिया जाए।
यूनियन का कहना है कि इस कदम से न केवल कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। AIBEU–NFITU ने स्पष्ट किया कि वह कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी ऐसे मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi