राज्यपाल पटेल से अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ विभिन्न विषयों पर किया विचार-विमर्श
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल से अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के सदस्यों ने बुधवार को राजभवन के बैंक्वेट हॉल में सौजन्य भेंट की।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने समिति के सदस्यों के राजभवन आगमन पर उनका स्वागत किया। पारस्परिक परिचयात्मक चर्चा की। संसद के दोनों सदनों में अनुसूचित जातिऔर जनजाति के प्रतिनिधित्व के संबंध में जानकारी ली। समिति के मध्यप्रदेश प्रवास और कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श किया।
राज्यपाल पटेल को अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि समिति अनुसूचित जाति जनजातियों के प्रतिनिधित्व की स्थिति के अध्ययन के लिए 03 नवंबर से 07 नवंबर तक मध्यप्रदेश और गोवा राज्य के भ्रमण पर है। समिति मध्यप्रदेश में पचमढ़ी प्रवास उपरांत भोपाल आई है। प्रवास के दौरान समिति द्वारा शासन के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, संगठनों और स्वशासी संस्थाओं का अध्ययन किया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति के सदस्य मती प्रतिमा मंडल, जगन्नाथ सरकार, हरीशचन्द्र मीणा, गोविंद एम. करजोल, डी. प्रसादराव, मती सुमित्रा बाल्मीक, मिथलेश कुमार, आर. नारज़ारी, मती फूलोदेवी नेताम, देवेन्द्रप्रताप सिंह, प्रतिनिधि मण्डल के सचिव डी.आर. शेखर और उपसचिव मोहन अरूमला उपस्थित थे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi