संभाग स्तरीय सरस मेला में दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक: 6 से 9 नवंबर तक जशपुर के मयाली में लगेगा सरस मेला….

संभाग स्तरीय सरस मेला में दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक: 6 से 9 नवंबर तक जशपुर के मयाली में लगेगा सरस मेला….

रायपुर: जिला प्रशासन जशपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय सरस मेला-2025 का आयोजन 6 से 9 नवंबर तक जशपुर जिले के मयाली में होगा। यह मेला आत्मनिर्भर ग्रामीण महिलाओं के हुनर, कौशल एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

6 से 9 नवंबर तक जशपुर के मयाली में लगेगा सरस मेला

मेला में जशपुर सहित सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर से 03 से 05 एसएचजी के सदस्य शामिल होंगे।  यहां स्टॉलों के माध्यम से समूहों के उत्पाद, हस्तशिल्प, वनोपज आधारित वस्तुएँ तथा पारंपरिक कलाकृतियों का प्रदर्शन सह-विक्रय किया जाएगा। लोकसंस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

About