रायपुर: नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 1 से 5 नवंबर 2025 तक भव्य रजत जयंती राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों में पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।


राज्योत्सव स्थल पर बड़ी संख्या में नागरिक, पर्यटक और विद्यार्थी पहुंचकर पर्यटन मंडल के अधिकारियों से छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पर्यटन बोर्ड के अंतर्गत संचालित सुंदर रिसॉर्ट्स, होमस्टे और इको-जोन की जानकारी लेकर कई लोग वहीं पर बुकिंग भी कर रहे हैं।

विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया है। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गहनों, मंदिरों की कलात्मक झलकियों और लोककला पर आधारित प्रदर्शनी दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
राज्योत्सव में आने वाले लोग जहां एक ओर राज्य के विकास का अनुभव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की अनूठी प्रकृति और संस्कृति को करीब से जानने का अवसर भी पा रहे हैं। पर्यटन विभाग की इस रोचक प्रस्तुति ने न सिर्फ आगंतुकों को आकर्षित किया है, बल्कि राज्य की पर्यटन संभावनाओं को भी उजागर किया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi