रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में ऊर्जा विभाग की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना में लोगों की विशेष रुचि है। इस योजना के तहत लोगों को सूर्य के प्रकाश से बिजली बनाने की सुविधा मिलेगी, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी।

जागरूकता और प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में बिजली से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। क्विज़ और कठपुतली के माध्यम से भी लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। आदर्श ग्राम, आदर्श सोलर ग्राम और आदर्श सोलर शहर की मॉडल प्रस्तुति भी प्रदर्शित की गई है।

सब्सिडी और सुविधाएं
केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी योजनाओं की जानकारी बैनर, पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से लोगों को दी जा रही है। ऊर्जा विभाग के ऐप ष्मोर बिजलीष् के माध्यम से बिजली विभाग की 36 प्रकार की सुविधाएं मोबाइल पर उपलब्ध कराई गई हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया
धरसिवा ब्लॉक के ग्राम टाडा के पेमेन्द्र साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से लोगों को मुक्त बिजली मिलेगी और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। अभनपुर के श्री प्रकाश कुंभकार, राजीव पटेल और कुलेश्वर साहू ने भी इस योजना को लोकहितकारी योजना बताया।

Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi