भोपाल
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। तीन सक्रिय सिस्टमों के असर से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कई जिलों में दिनभर रिमझिम बारिश होती रही, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। कई शहरों में दिन का पारा 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, बुरहानपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और बड़वानी जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, एक डिप्रेशन और एक अन्य सिस्टम सक्रिय है, जिससे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।
दतिया में डेढ़ इंच बारिश, भोपाल में दिनभर फुहारें
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दतिया में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच तक बारिश हुई। जबलपुर में सवा इंच, मलाजखंड में पौन इंच, गुना में आधा इंच से ज्यादा और मंडला में आधा इंच पानी गिरा। राजधानी भोपाल में पूरे दिन रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। ग्वालियर, पचमढ़ी, शिवपुरी, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सागर, सिवनी और उमरिया समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। बारिश से खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं, जिससे नुकसान का अंदेशा बढ़ गया है। किसानों ने मुआवजे की मांग शुरू कर दी है।
कहां-कहां बरसेंगे बादल?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, एक डिप्रेशन और एक अन्य वेदर सिस्टम सक्रिय है। तीन सिस्टम के असर से प्रदेश में व्यापक बारिश का माहौल बना है।
आज जिन जिलों में हल्की बारिश की ज्यादा संभावना है—
आलीराजपुर
झाबुआ
बड़वानी
बुरहानपुर
धार
खरगोन
सतना
सीधी
सिंगरौली
रीवा
मऊगंज
अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
बीते 24 घंटे क्या रहा मौसम?
गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश दर्ज हुई। इनमें—
दतिया — सबसे अधिक ~1.5 इंच
जबलपुर — ~1.25 इंच
मलाजखंड — ~0.75 इंच
गुना — ~0.50 इंच से ज्यादा
मंडला — ~0.50 इंच
बारिश के बाद तापमान में स्पष्ट गिरावट देखने को मिली है।
तापमान में गिरावट: कई शहरों में पारा 23°C से नीचे
शहर न्यूनतम तापमान
दतिया 22.4°C
नौगांव (छतरपुर) 22.5°C
गुना 22.7°C
टीकमगढ़ 22.8°C
मलाजखंड 23.3°C
धार 23.4°C
पचमढ़ी 23.8°C
खजुराहो 24.8°C
दतिया और आसपास के क्षेत्र सबसे अधिक ठंडे रहे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi