रायपुर: राज्य शासन ने राजनांदगांव जिले के विकासखंड-राजनांदगांव की खरखरा व्यपवर्तन परियोजना के शीर्ष कार्य के जीर्णाेद्धार एवं एक्वाडक्ट के नवनिर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर कुल 19 करोड़ 10 लाख 57 हजार रुपये की राशि स्वीकृत दी गई है। शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों के पूर्ण होने के बाद योजना की रूपांकित सिंचाई 2217 हेक्टेयर क्षेत्र के विरुद्ध वर्तमान में हो रही 200 हेक्टेयर की कमी पूरी हो जाएगी और किसानों को निर्धारित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इस परियोजना के लिए व्यय बजट शीर्ष लघु सिंचाई निर्माण कार्य के अंतर्गत किया जाएगा। वित्त विभाग ने भी इस प्रस्ताव को अपनी सहमति प्रदान की है। शासन ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य स्वीकृत राशि एवं समय-सीमा में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कार्य की ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन सक्षम अधिकारी से अनुमोदित कराई जाए तथा निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो।
कार्य में प्रयुक्त सामग्री और संपूर्ण निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर समय-सीमा में अनावश्यक वृद्धि नहीं की जाएगी। खरखरा व्यपवर्तन के जीर्णाेद्धार और एक्वाडक्ट के निर्माण से न केवल क्षेत्र की सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि किसानों की उत्पादन क्षमता भी मजबूत होगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi