रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे. प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश की विकास परियोजनाओं की प्रगति और नई योजनाओं की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा.

किसानों के लिए नई योजनाओं, सब्सिडी, आधुनिक कृषि तकनीक और सहकारी समितियों से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में नए कार्यक्रम शुरू करने जैसे मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi