रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से न केवल बिजली बिल से राहत मिल रही है, बल्कि हर घर हरित ऊर्जा की ओर अग्रसर हो रहा है।
मुंगेली नगर के रामगोपाल तिवारी वार्ड निवासी श्री राकेश शुक्ला ने योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर पर 3 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है। पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल 2 से 3 हजार रुपये तक आता था, जिससे घरेलू बजट गड़बड़ा जाता था। सोलर रूफटॉप पैनल लग जाने से अब उन्हें प्रतिमाह 1500 से 2 हजार रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि योजना से न केवल आर्थिक लाभ मिल रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
श्री शुक्ला ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आमजन के लिए वरदान है। इससे बिजली विभाग पर निर्भरता कम हो रही है। अघोषित विद्युत कटौती जैसी समस्याओं से भी निजात मिल रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं।
इस योजना के तहत 1 किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से कुल 45 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। 3 किलोवाट तक की क्षमता पर यह सब्सिडी 1 लाख 8 हजार रुपये तक है। साथ ही नेट मीटरिंग प्रणाली के माध्यम से अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजकर उपभोक्ता आय भी अर्जित कर सकते हैं। आसान किश्तों और कम ब्याज दर पर बैंक वित्तीय सहायता उपलब्ध है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi