रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने आमजन के जीवन में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाना शुरू कर दिया है। योजना के अंतर्गत सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर विकासखंड के कंदरई निवासी श्री रविन्द्र सिंह ने अपने घर की छत पर 03 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कर उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सोलर पैनल से विद्युत उत्पादन शुरू होने के पश्चात अब उनका बिजली बिल शून्य हो चुका है। साथ ही अतिरिक्त उत्पादन को विद्युत ग्रिड में भेजकर वे आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। श्री सिंह को इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार से लगभग 78,000 रुपये एवं राज्य सरकार से 30,000 रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई है। श्री रविन्द्र सिंह ने बताया कि योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कर इस योजना का लाभ लिया।
उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक राहत प्रदान करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है। सौर ऊर्जा के उपयोग से प्रदूषण में कमी आ रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे भी प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से जुड़कर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनें। श्री सिंह ने यह भी बताया कि योजना का पंजीयन सरल और सुगम है, जिसके लिए पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi