रायपुर: प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटरिया से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मांगों पर चर्चा की। चर्चा में स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि मितानिनों की राशि में 50 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया गया है।
आरओपी में प्रशिक्षकों के लिए 16 रुपये प्रतिदिन, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर के लिए 23 रुपये प्रतिदिन तथा ब्लॉक समन्वयक के लिए 1875 रुपये निर्धारित किए जाने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई है। चूंकि पूर्व में संचालित संस्था का कार्य समाप्त हो गया है अतः मितानिनों की सुविधा के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार SHSRC का गठन किया गया है जिसके सामान्य सभा के अध्यक्ष सचिव स्वस्थ एवम कार्यकारी समिति के अध्यक्ष आयुक्त स्वस्थ है जिसके माध्यम से मितानिन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।
आज की बैठक में संघ के प्रदेश प्रतिनिधियों के साथ सचिव स्वास्थ श्री अमित कटारिया आयुक्त सह मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला एवम मितानिन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अजय शंकर कन्नौजे उपस्थित रहे
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi