2024 लोकसभा चुनाव का आज नतीजों का का दिन है. स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खुल गए हैं और वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सबकी निगाहें कर्नाटक की हॉट सीट हासन पर भी टिकी हुई हैं. यहां पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट से BJP+JDS की ओर से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना और कांग्रेस के उम्मीदवार श्रेयस पटेल आमने सामने हैं. बताया जा रहा है कि, चुनाव के बीच सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आने के बाद प्रज्वल के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. बहरहाल, हमारी निगाहें इस सीट पर बनी हुई है और हम आपको हर पल की ताजा अपडेट देते रहेंगे. दोपहर एक बजे तक श्रेयस और रेवन्ना के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता हुआ. अब तक श्रेयस 5,63,104 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं रेवन्ना को अब तक श्रेयस 5,63,104 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं रेवन्ना को अब तक 5,34,854 मत प्राप्त हुए हैं.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi