रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है. आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जाएगी. वहीं नए मुख्य सचिव की घोषणा हो सकती है. साथ ही बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. बता दें कि यह बैठक मंत्रालय, महानदी भवन में हो रही है.
छत्तीसगढ़ को आज 13वां मुख्य सचिव मिल सकता है. कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे चल रहे मनोज पिंगुआ को आज सेवानृवित्त हो रहे अमिताभ जैन के ठीक बगल में बिठाया गया है. इसे संकेत माना जा रहा है कि मनोज पिंगुआ राज्य के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi