नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 158.32 अंक या 0.19 प्रतिशत उछलकर 82,055.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,121.37 अंक या 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,018.16 अंक पर आ गया।
वहीं, एनएसई निफ्टी 72.45 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 25,044.35 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में 2,662 शेयरों में तेजी और 1,339 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाइटन सर्वाधिक लाभ में रहे। इसके विपरीत, पावर ग्रिड, ट्रेंट, एनटीपीसी, मारुति, एचसीएल टेक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पिछड़ गए।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi