जांजगीर-चांपा : मां ने बच्चे को गोद में लेकर जान देने की कोशिश की। मां की तो मौत हो गयी, लेकिन 1 साल के बेटे का बाल भी बांका नहीं हुआ। इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। 36 वर्षीय शिवकुमारी नायक ने अज्ञात कारणों से रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना ग्राम कल्याणपुर, वार्ड नंबर 27, दर्री टांड़ की है, जहां की रहने वाली महिला ने अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्मघाती कदम उठाया।
चमत्कार यह रहा कि इस दर्दनाक हादसे में महिला की तो जान चली गई, लेकिन उसका नन्हा बेटा मौत के मुंह से बाल-बाल बच गया। जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मासूम बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा।
अकलतरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर शिवकुमारी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। फिलहाल, आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं, लेकिन पुलिस टीम गंभीरता से हर पहलू की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और हैरानी का माहौल है। एक मां की मौत और उसके मासूम की चमत्कारिक रूप से बची जान ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। समाज में मानसिक स्वास्थ्य और घरेलू तनावों को लेकर गंभीर बातचीत की जरूरत एक बार फिर सामने आई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi