मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता अजित पवार ने एमवीए के तहत बड़ी जीत दर्ज की है। वे राज्य में बनी फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। चुनाव में उन्होंने अपने चाचा और एनसीपी (एसपी) के शरद पवार को बड़ा झटका दिया। राज्य में बड़ी जीत के बाद अजित पवार पहली बार चाचा से मुलाकात की है। अजित ने एनसीपी के बड़े नेताओं से लेकर अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ चाचा शरद पवार के पास पहुंचे। यह मौका इसलिए खास रहा क्योंकि आज शरद पवार का जन्मदिन है। अजित ने शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी।