नई दिल्ली। इजराइल ने ईरान पर शुक्रवार सुबह बड़ा हमला कर दिया। जिसका असर भारतीय बाजार में देखने को मिला। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही। ओपनिंग के बाद बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1337.39 अंक गिरकर 80,354.59 पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी 415.2 अंक गिरकर 24,473 पर खुला। इससे पहले गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 823 अंक गिरकर 81,691.98 अंक पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 253.20 अंक गिरकर 24,888.20 अंक पर आ गया था।
शुक्रवार को सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार शुरू किया। जबकि, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुला और बाकी की सभी 49 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल लार्सन एंड टुब्रो के शेयर सबसे ज्यादा 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi