रायपुर
2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाला में आरोपी विजय भाटिया को 11 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. ACB/EOW कोर्ट ने 14 दिन यानी 26 जून तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान विजय भाटिया से शराब घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं.
बता दें कि एक जून को छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार करने के साथ उसके भिलाई के नेहरू नगर स्थित ठिकानों पर छापा मारा था. विजय भाटिया के साथ उनके मैनेजर संतोष रामटेके के घर में भी छापेमारी की गई थी.
शराब घोटाले की कड़ियों को जोड़ने में लगी एसीबी-ईओडब्ल्यू ने विजय भाटिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक और करीबी शराब कारोबारी पप्पू बंसल को हिरासत में ले चुकी है. बताया गया कि ईओडब्ल्यू दोनों शराब कारोबारियों – पप्पू बंसल और और विजय भाटिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी.
2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ED ने 21 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से लेकर पूर्व रायपुर महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन के अलावा छत्तीसगढ़ डिस्टलर, वेलकम डिस्टलर, टॉप सिक्योरिटी, ओम साईं ब्रेवरेज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट, और सिद्धार्थ सिंघानिया जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi