नई दिल्ली। भारत में कोरोना का गदर जारी है। हर दिन कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। अबतक 68 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 6800 के पार पहुंच गई है। हर दिन औसतन करीब 4-5 मरीजों की मौत हो रही है।
वहीं देश में कोरोना के हर दिन 400 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। कर्नाटक में शनिवार को 2 और कोरोना मरीजों की हो गई। देश में पिछले 8 दिन में कोरोना के 3045 केस बढ़े हैं। एक्टिव केसों की संख्या 6815 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 324 नए मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2053 केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट्स से 12 राज्यों में 68 मरीजों की मौत हुई हैं। सोमवार को केरल, दिल्ली और झारखंड में 1-1 मरीज ने जान गंवाई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुई हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को 3 डॉक्टर समेत 6 नए केस सामने आए। इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। MP में फिलहाल 43 एक्टिव केस हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों से बैठक की। ममता ने कहा- उम्मीद है कि महामारी दोबारा न लौटे, लेकिन हमें तैयार रहना होगा। राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज की पूरी व्यवस्था है, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi